सीवान, दिसम्बर 4 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूलों में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कई स्कूलों में कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। स्कूली बच्चों ने कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला। हुसैनगंज स्थित न्यू राजेंद्र इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तैल चित्र पर डायरेक्टर बशीर हुसैन एवं प्रिंसिपल सना फातिमा ने माल्यार्पण किया और उन्हें सीवान जिले का गौरव बताया। डायरेक्टर साहब ने कहा कि हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शन है। वो हमारे सीवान जिले के थे जो बहस गर्व की बात है। मौके पर स्कूल के अन्य टीचर्स एवं स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...