रांची, मई 8 -- खूंटी, प्रतिनिधि। तोरपा प्रखंड के हुसिर आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को ग्राम स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छोटे बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारी ने केंद्र पर चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम, पोषण आहार वितरण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच जैसी गतिविधियों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित लाभुकों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं की जानकारी प्राप्त की। मौके पर सुमन कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य एवं पोषण योजनाओं का ...