रामगढ़, नवम्बर 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के हुवाग पंचायत में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत कार्यपालक दंडाधिकारी हजारीबाग प्रेम कुमार, बीडीओ अनुप्रिया, मुखिया अरशी अनवर, पंसस नाजिया आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यपालक दंडाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अयोजन करने का उदेश्य अधिक से अधिक लोगों के पास सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है। इसलिए पंचायत वासियों को इसका लाभ उठाने की जरुरत है। डाड़ी बीडीओ अनुप्रिया ने भी योजना के बारे में शिविर में उपस्थित लोगों को बताया। शिविर में कुल 827 आवेदन लिए गए। जिसमें 260 आवेदन का निष्पादित किए गए। शिविर में सर्वाधिक 324 आवेदन मंईयां योजना के जमा हुए। वहीं 135 आवेदन आवास योजना के लिए गए।...