आदित्यपुर, जून 30 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर के तिलका मांझी चौक के पास हूल दिवस के अवसर पर सरना महासभा और आदिवासी ब्यॉज क्लब के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान वीर शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में शामिल बातौर मुख्य अतिथि झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने कहा कि वीर सिद्धो कान्हो जैसे महान आदिवासी वीर शहीद नायक जिन्होने अंग्रेजो से लोहा ली और आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और जल जंगल जमीन की रक्षा की। उन्होने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार इन्ही वीर शहीदों के बलिदान और वीरता का देन है कि आज हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री है। कार्यक्रम के दौरान झामुमो सुप्रीमो शिबु सोरेन की स्वास्थ्य की कामना को लेकर जाहेरथान में पूजा अर्चना की गयी। आयोजन को सफल बनाने में मांझी बाबा कुंजू सोरेन, नायक...