हजारीबाग, जुलाई 1 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। भारत स्काउट गाइड ने शहीदों के बने स्मारक पर माल्यर्पण करते हुए वीर शहीदों को याद किया । स्वाधीनता संग्राम में जनजातीय समाज का सम्मान, अस्मिता और देश की रक्षा के लिए अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की मसाला जलाने वाले तथा हूल विद्रोह का नेतृत्व कर्ता सिद्धू मर्मू , कानूह मर्मू,चंद मुर्मू और भैरव मुर्मू के साथ उनके दोनों बहनों ने भी ब्रिटिश शासन के खिलाफ आदिवासियों को संगठित किया था । 30 जून को अंग्रेजों के खिलाफ संथाल हूल के 170 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व की भांति इस वर्ष भी भारत स्काउट और गाइड, जिला संस्था हजारीबाग के स्काउट और गाइड द्वारा कार्यालय के समीप स्थित सिद्धू,कानू मुर्मू चौक में स्थापित उक्त दोनों महापुरुषों के मूर्ति पर पुष्प, गुच्छ एवं माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि...