चक्रधरपुर, जून 30 -- चक्रधरपुर। बंदगांव प्रखंड अंतर्गत लांडूपादा पंचायत के मटकंबेडा गांव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा हुल दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भाजपा के बूथ अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य अगस्त बोदरा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में हुल दिवस के महानायक वीर सपूत सिद्धू कान्हू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा भारत की आज़ादी के पहले संग्राम में उनके ऐतिहासिक बलिदान को याद किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी तथा भाजपा नेत्री मालती गिलुआ उपस्थित रहीं। अपने संबोधन में अशोक षाड़ंगी ने कहा कि 30 जून 1855 को जब अंग्रेजों के शोषण, अत्याचार और जमींदारी प्रथा से तंग आकर संथाल जनजाति ने विद्रोह का बिगुल फूंका, तब वीर स...