गुमला, जुलाई 1 -- गुमला, संवाददाता । गुमला प्रखंड के पुग्गु पंचायत में जन शिक्षण संस्थान द्वारा हुल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर वीर सिदो-कान्हू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके बलिदान की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जन शिक्षण संस्थान डायरेक्टर अमित मिश्रा ने कहा कि हुल विद्रोह के महानायक सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे शहीदों ने अंग्रेजों और महाजनों के अत्याचार के खिलाफ जल, जंगल और जमीन की रक्षा हेतु आदिवासी अस्मिता की मशाल जलाई। कार्यक्रम पदाधिकारी योगेश राय ने संथाल विद्रोह को स्वतंत्रता संग्राम का अहम अध्याय बताते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। मौके पर पंचायत की मुखिया,एपीओ विजय कुमार भगत, रोहन, कुशमनती सहित कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...