कोडरमा, जून 30 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। सोमवार को कानीकेंद जंगल स्थित चंचालधाम गेट के समीप बिरसा मुंडा खेल मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की ओर से हुल क्रांति दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सचिव बीरेंद्र पांडेय ने की। यह आयोजन झामुमो केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार संपन्न हुआ। इस अवसर पर वीर शहीद सिद्धू-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो और बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित कार्यकर्ताओं व नेताओं ने "बिरसा मुंडा अमर रहे, झारखंड के वीर शहीद अमर रहें, झामुमो जिंदाबाद, शिबू सोरेन जिंदाबाद, हेमंत सोरेन जिंदाबाद" के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झामुमो जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पांडे ने कहा कि 30 जून 1855 को साहिबगंज के भगनाडीह गांव से सिद्धू-कान्हू के...