शाहजहांपुर, नवम्बर 27 -- एनएच-730सी पर बुधवार शाम करीब सात बजे हुल्लापुर चौराहे के पास बने पेट्रोल पंप के सामने बड़ा हादसा हो गया। फर्रुखाबाद से हुल्लापुर दिशा में जा रही एक ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी एम्बुलेंस को दी। घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। एम्बुलेंस पहुंचने के बाद उसे तत्काल अल्हागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चालक को मृत घोषित कर दिया। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस चालक की शिनाख्त कराने और उसके परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हादसे के बाद मार्ग पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा, हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई।

हिंदी ...