आगरा, मई 26 -- शहर के मोहल्ला हुल्का में धान मिल रोड पर सड़क से ऊंची बनी नालियां लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद सड़क पर जलभराव से लोगों को दिक्कतें हुईं। स्थानीय लोग विगत एक वर्ष से जर्जर सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं। उसके बाद भी जर्जर सड़का निर्माण नहीं हुआ है। आर्च कल्याण समिति के प्रबंधक मौलाना चांद अली बरकाती ने नगर पालिका से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है। रविवार का समिति के प्रबंधक बरकाती ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ मिलिकर नगर पालिका को समस्या के संबंध में दो ज्ञापन दिए। उसके बाद भी सड़क निर्माण की पहल नहीं की गई। रविवार को हुई हल्की बारिश के बाद सड़क पर जलभराव के बीच से लोगों को गुजरना पड़ा। जिसके बाद समिति के पदाधिकारियों को सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगने के लिए मज...