कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। फजलगंज में चोरी के मामले में 14 साल से वांछित चल रहे शातिर को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इन सालों के बीच अपना हुलिया व ठिकाना बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। थाना प्रभारी संजय सिंह ने वर्ष-2011 में दर्शनपुरवा में रहने वाले अमर कुमार पांडेय के घर में लाखों की चोरी हुई थी। मामले में फजलगंज बंबा रोड निवासी संदीप कुमार शर्मा को उसी साल गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जमानत के बाद आरोपी अपना हुलिया व ठिकाना बदलकर फरारी काट रहा था। सर्विलांस व सूचना के आधार पर मंगलवार को आरोपी संदीप को दादानगर ढाल के पास गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यही नहीं आरोपी पुलिस को कई बार गच्चा भी दे चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...