बक्सर, अक्टूबर 28 -- सत्ता संग्राम ------ उत्साह राधाचरण सेठ का सिमरी, नियाजीपुर, ब्रह्मपुर व रघुनाथपुर में जनसंपर्क इलाके के मतदाताओं ने दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत फोटो संख्या- 55, कैप्सन- सोमवार को सिमरी बाजार में हुलास पांडेय के साथ जनसंपर्क करते एमएलसी राधाचरण साह। ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। नगर पंचायत के आरा रोड स्थित एनडीए गठबंधन के मुख्य चुनाव कार्यालय में एमएलसी सह जदयू के संदेश प्रत्याशी राधाचरण सेठ व शाहपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार राकेश विशेश्वर ओझा ने लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के साथ एक मंच पर आकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। स्थानीय एनडीए कार्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राधाचरण सेठ व राकेश विशेश्वर ओझा ने हुलास पांडेय के लिए न सिर्फ जनता से वोट देने की अपील की बल्कि, कहा कि जब भी हम लोग...