जहानाबाद, मई 19 -- बैठक में परिवार कल्याण सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर दिया गया जोर हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य परिवार कल्याण सेवाओं को और अधिक प्रभावशाली एवं सुलभ बनाना था, ताकि ये सेवाएं जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच सकें। बैठक की अध्यक्षता सीएचसी प्रशासन द्वारा की गई, जिसमें पीएसआई संस्था के प्रतिनिधि श्री नीरज कुमार एवं ब्लॉक कम्युनिटी मैनेजर (बीसीएम) भी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में श्री नीरज कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन से संबंधित विभिन्न सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन प्रविष्टि के माध्यम से सेवाओं के ड...