जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज प्रखंड क्षेत्र के कुल 16 सत्र स्थलों पर सफलतापूर्वक टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान 148 बच्चों को विभिन्न घातक बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक टीके लगाए गए, वहीं 39 गर्भवती महिलाओं का भी सुरक्षित रूप से टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा सभी सत्र स्थलों पर पूरी सतर्कता एवं निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत टीकाकरण कार्य किया गया। लाभार्थियों को टीकाकरण के महत्व, समय-सीमा एवं संभावित सावधानियों की जानकारी भी दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि नियमित टीकाकरण बच्चों एवं माताओं के स्वस्थ भविष्य की नींव है। ऐसे अभियान से न केवल मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आती है, बल्कि समुदाय को गंभीर एवं संक्रामक बीमारियों से भी सुरक्षा मिलती है। टीकाकरण...