जहानाबाद, जुलाई 4 -- हुलासगंज, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के नेतृत्व में 14 सत्र स्थलों पर टीकाकरण सत्र का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत 130 बच्चों एवं 48 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके दिए गए। बीएमसी समीना कुमारी एवं नोडल पदाधिकारी डॉ. तनवीरुद्दीन के देखरेख में टीकाकरण किया गया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अन्य पर्यवेक्षकों ने भी विभिन्न सत्र स्थलों पर पहुंचकर टीकाकरण की प्रक्रिया का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य कर्मियों की सतत सक्रियता और जन सहयोग के चलते यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों ने टीकाकरण के प्रति लोगों को और अधिक जागरूक करने तथा सभी पात्र लाभार्थि...