जहानाबाद, सितम्बर 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में 23 विभिन्न स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर सरकार द्वारा संचालित स्वस्थ नारी झ्र सशक्त परिवार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर लगभग 1241 महिलाओं एवं गर्भवती महिलाओं ने विभिन्न चिकित्सीय सेवाओं का लाभ उठाया। कार्यक्रम में चिकित्सकों, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं एएनएम ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं, आशा कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर महिलाओं को कार्यक्रम से जोड़ने और उन्हें केंद्र तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान महिलाओं की सामान्य स्वास्थ्य जांच, गर्भावस्था संबंधी जांच, पोषण संबंधी परामर्श तथा आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्...