जहानाबाद, नवम्बर 28 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय पर बैंकिंग सुविधाओं को और सुलभ बनाने की मांग व्यावसायियों द्वारा उठाई जा रही है। स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में काम का अत्यधिक बोझ, कर्मियों की कमी तथा कर्मियों के टाल मटोल की नीति को आड़े हाथो लेते हुए स्टेट बैंक की शाखा खोलने की मांग की है। व्यावसायियों ने बताया कि इस शाखा में खाताधारकों की संख्या के अनुपात में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। जमा निकासी को लेकर चार से पांच घंटे समय बर्बाद होता है। लोगों ने बताया कि हुलासगंज स्थित पीएनबी की शाखा में वर्क लोड सबसे अहम मुद्दा है जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रखंड मुख्यालय में संचालित सभी स्कूलों, इंटर कॉलेज, बीएड, कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय, इन्जीनियरिंग कॉलेज के अलावा व्यापारियों, किसानों, जीविका दीदियों ...