जहानाबाद, अगस्त 5 -- हुलासगंज, निज संवाददाता महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जीविका द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर स्वावलंबन के क्षेत्र में नये आयाम गढ़ रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को प्रखंड सभागार में सिलाई के लिए सात दिवसीय प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत की गई। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी तथा जीविका के प्रखंड समन्वयक सीमा कुमारी द्वारा रीबन काटकर शुभारंभ किया गया। मौके पर समन्वयक द्वारा बताया गया कि सात दिनों तक सत्र का निर्धारण किया गया है तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया जाएगा तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में ड्रेस आपूर्ति का जिम्मा दिया जाना है। हुलासगंज प्रखंड सभागार में सात सात दिनों का दो सत्र चलना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...