जहानाबाद, मार्च 27 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। विश्वसनातन वैदिक संघ के तत्वावधान में हुलासगंज प्रखंड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जहानाबाद जिला अध्यक्ष रवि रौशन कुमार पाठक ने की। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पिछले 6 वर्ष की भांति इस वर्ष भव्य रामनवमी व हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान बाइक रैली एवं भव्य जुलूस भी आयोजित होगा। शोभा यात्रा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों में उत्साह दिख रहा है। बैठक के दौरान जहानाबाद नगर अध्यक्ष दिवाकर मिश्र ने कहा कि नव वर्ष के शुभ अवसर पर जहानाबाद नगर भ्रमण पदयात्रा किया जाएगा। इस वर्ष भी हुलासगंज प्रखंड अखाड़ा अध्यक्ष रवि रौशन पाठक एवं अखाड़ा से सचिव नित्यानंद कुमार एवं प्रमुख सदस्य सत्येंद्र शर्मा, जिला कोषाध्य...