जहानाबाद, जुलाई 16 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अभाविप हुलासगंज इकाई द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपरा को संरक्षित एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक भव्य मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय 2 उच्च विद्यालय में किया गया। यह कार्यक्रम अभाविप के स्थापना सप्ताह के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था। इस प्रतियोगिता में दर्जनों छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा तथा सांस्कृतिक अभिरुचि का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी ने सुंदरता, स्वच्छता और रचनात्मकता के माध्यम से अपनी प्रतिभा को उजागर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एबीवीपी के जिला संयोजक सुरजीत कुमार और सह संयोजक बिट्टू ...