जहानाबाद, जून 10 -- हुलासगंज, निज संवाददाता हुलासगंज स्थित गया पटना मेन रोड एस एच 4 पर मंगलवार की दोपहर बस की चपेट में आने से महिला की बाल बाल जान बची। घायल महिला का इलाज हुलासगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। महिला की पहचान आंगनबाड़ी सेविका कुमारी ईंगला के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया की ओर से आ रहे बस द्वारा मुसाफिरों को उतारा गया। इस बीच विपरीत दिशा से महिला आ रही थी। फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण महिला को हटने के लिए भी जगह नहीं मिल पायी तथा महिला बस के नीचे जा गिरी। बस चालक जैसे ही बस को बढ़ाना शुरू किया लोगों ने शोर मचा कर बस तो रोकवा दिया लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गयी। उसे तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुन: एक बड़ी घ...