जहानाबाद, फरवरी 5 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम ने वौरी पंचायत के महादली टोला विहटा गांव में छापेमारी कर 12 लीटर देसी शराब जब्त की और मौके पर ही नष्ट कर दी। यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है। अवैध कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, अवैध शराब का यह कारोबार मुख्य रूप से स्थानीय लोगो द्वारा संचालित किया जा रहा था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि काफी समय से इस क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी आधार पर विशेष टीम गठित कर कार्रवाई की गई। कार्रवाई में महादली टोला बीहटा गांव से 12 लीटर अवैध शराब के साथ विन्ती देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्ता...