जहानाबाद, नवम्बर 15 -- हुलासगंज, निज संवाददाता मतगणना शुरू होते ही लोग अपने काम काज को छोड़ मतगणना के रूझान देखने में व्यस्त हो गए। हुलासगंज बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि बारह बजे के आसपास जब रूझान से तस्वीर स्पष्ट दिखने लगी तो बाजार में लोगों की सुगबुगाहट देखी जाने लगी। इस दौरान हुलासगंज बाजार के साथ साथ थाना क्षेत्र में पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई थी। हर मोड़ एवं चौराहे पर पुलिस बल तैनात दिखे। लोग अपने प्रत्याशियों की स्थिति राउंडवाईज मोबाइल में देखने और समीक्षा करने में गोलबंद थे। बहुतायत तौर पर देखा गया कि लोग घोसी विधानसभा क्षेत्र में जदयू के प्रत्याशी तथा जहानाबाद सदर में राजद के राहुल कुमार के परिणाम की आश में दिनभर फोन में ढुंढ़ते देखे गये। हालांकि घोषी विधानसभा में चुनाव परिणाम आने की परवाह न कर जहानाबाद में राजद प्रत्याशी राहुल कुम...