जहानाबाद, अगस्त 14 -- भारत माता की जय, वंदे मातरम् और जय हिंद के नारों से बाजार गुंजायमान रहा छात्रों के हाथों में बैनर और देशभक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को देश प्रेम की भावनाओं से सराबोर कर दिया हुलासगंज, निज संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को 14 अगस्त को श्री स्वामी परांकुशाचार्य आदर्श संस्कृत महाविद्यालय हुलासगंज एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संयुक्त तत्वाधान में एक किलोमीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में महाविद्यालय तथा हुलासगंज के विभिन्न विद्यालयों के एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तिरंगा यात्रा का शुभारंभ संस्कृत महाविद्यालय परिसर से हुआ, जो हुलासगंज के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुन: महाविद्यालय पर आकर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान छात्र-छ...