जहानाबाद, जनवरी 31 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज द्वारा शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान के दौरान 51 बच्चों और 10 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए, जिससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। टीकाकरण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश, मॉनिटर, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के अन्य पर्यवेक्षकों द्वारा किया गया। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने लाभार्थियों को टीकाकरण के महत्व एवं सुरक्षा के बारे में जागरूक किया और नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने की अपील की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संक्रामक बीमारियों की रोकथाम और शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है। सामुदायिक स्वास्थ...