जहानाबाद, जून 29 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। हुलासगंज बाजार से एक स्कॉर्पियो वाहन की चोरी हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद स्थानीय वाहन मालिकों में दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हुलासगंज निवासी राजीव कुमार उर्फ फंटूश ने अपनी स्कॉर्पियो को रोज की तरह शनिवार की रात अपने घर के समीप सड़क किनारे खड़ा किया था। रविवार की सुबह जब वे बाहर निकले तो उनकी स्कॉर्पियो वहां से गायब थी। घटना की सूचना राजीव कुमार ने त्वरित रूप से स्थानीय प्रशासन और हुलासगंज थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित से पूछताछ की। राजीव कुमार ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनके साथ ऐसा हुआ है। दो वर्ष पूर्व भी मेरी गाड़ी इसी स्थान से चोरी हो गई थी। उस समय चोरों को पकड़ लिया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश कोई ठोस कार्रवा...