जहानाबाद, अप्रैल 9 -- हुलासगंज, निज संवाददाता महा परिवर्तन आंदोलन से जुड़े प्रखंड शिष्टमंडल के सदस्यों के द्वारा आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य श्रीनिवास शर्मा ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महा परिवर्तन आंदोलन के प्रखंड स्तरीय सिस्टम मंडल द्वारा सबसे पहले हुलासगंज बाजार समिति परिसर को साफ सुथरा करने का निर्णय लिया। इसके लिए सक्षम प्राधिकार से शिष्ट मंडल के सदस्य मिलकर समस्या की जानकारी देंगे तथा हुलासगंज बाजार में शौचालय की व्यवस्था भी महत्वपूर्ण मुद्दा बताया गया। सिस्टम मंडल समिति द्वारा शुक्रवार की शाम स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। स्वच्छता रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के संदेश की जानकारी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...