जहानाबाद, अगस्त 11 -- पीड़ित ने एक आरोपित की पहचान कर दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस ने शुरू की करवाई हुलासगंज, निज संवाददाता स्थानीय हुलासगंज बाजार सोमवार को अहले सुबह एक व्यवसायी से लूट पाट की घटना हुई। जानकारी के मुताबिक हुलासगंज बाजार स्थित भारत गैस गोदाम के पास बाजार निवासी जयशंकर कुमार के गल्ला की दुकान है। रोज की तरह रविवार की रात दुकान में ही सो रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब वे टहलने के लिए बाहर निकले, तो दुकान के सामने दो संदिग्ध युवक खड़े दिखाई दिए। अचानक दोनों युवकों ने उन्हें दबोच लिया और उनके पास मौजूद करीबRs.15000 नकद व मोबाइल फोन छीन लिए। इसके बाद बदमाश उनकी अपाची बाइक लेकर मौके से पश्चिम दिशा की ओर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने हुलासगंज थाना में लिखित शिकायत दी और एक व्यक्ति की पहचान का दावा किया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का निर...