जहानाबाद, जनवरी 29 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। स्थानीय बाजार में अतिक्रमण के एक पुराने मामले को लेकर बुधवार को अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी सादाब आलम ने बताया कि वर्ष 2017 के एक पुराने अतिक्रमण के मामले में जिलाधिकारी के आदेश से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल के प्रतिनियुक्ति के बाद अतिक्रमण को हटाया गया। उन्होंने बताया कि कल भी अतिक्रमण हटाने का काम जारी रहेगा। अंदर बाजार से मुख्य सड़क तक आने वाली सड़क को अतिक्रमित कर दिए जाने का मामला वर्ष 2017 में ही दायर किया गया था जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अविलंब अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। फोटो- 29 जनवरी जेहाना- 14 कैप्शन- हुलासगंज बाजार में सड़क से अतिक्रमण हटाता जिला प्रशासन।

हिंदी हिन्दुस्तान ...