जहानाबाद, नवम्बर 6 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान कर ली गई है तथा उन बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी अलंकृता पांडे और आरक्षी अधीक्षक विनीत कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी द्वारा बताया गया कि हुलासगंज हाई स्कूल में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा दोनों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। वहीं उत्तमपुर में भी एक बूथ को अति संवेदनशील बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति की जानी है। अर्ध सैनिक वालों के ठहरने की व्यवस्था भी हुलासगंज हाई स्कूल में ही किया गया है खासकर और सैनिकों के आवासन व्यवस्था तथा संवेदनशील बूथों का जायजा लेने के लिए ही जिला स्तरीय पदाधिकारी का दौरा क...