जहानाबाद, जून 21 -- हुलासगंज, निज संवाददाता थाना क्षेत्र के अनुज्ञप्ति प्राप्त सभी शस्त्र धारकों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया शनिवार को हुलासगंज थाना परिसर में जारी रही। इसके तहत आधा दर्जन से अधिक शस्त्रों का सत्यापन किया गया। अंचलाधिकारी सदाब आलम तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में चलाये गये इस प्रक्रिया के तहत सभी शस्त्रों के अनुज्ञप्ति की भी जांच पड़ताल की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि निर्धारित समय सीमा में थाना क्षेत्र के लगभग तीस शस्त्रों का सत्यापन किया गया। तथा तीन शस्त्रों की अनुज्ञप्ति रद्द कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...