लखनऊ, जून 2 -- -पुरातत्व निदेशालय ने 3 वर्ष में लखनऊ समेत 25 जिलों में 115 जगह सर्वे किया -25 जिलों की 23 बिल्डिंगे संरक्षित श्रेणी में शामिल करने की एएसआई से सिफारिश की -सर्वे में महराजगंज पुरास्थल में मौर्य से गुप्त काल के बीच के सोने के सिक्के व बर्तन मिले लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता लखनऊ धीरे-धीरे धरोहरों का शहर बनता जा रहा है। इसी क्रम रायबरेली रोड के मोहनलालगंज स्थित हुलासखेड़ा टीला और आलमबाग भवन को हेरिटेज बिल्डिंग सूची में शामिल किया जाएगा। हुलासखेड़ा में उत्खनन के दौरान शुंग और कुषाण कालीन मृण्मूर्तियां मिली थी। इसे संरक्षण योग्य स्मारकों के दायरे में लाते हुए धरोहरों की सूची में शामिल करने की तैयारी है। आलमबाग गेट के भीतर आलमबाग भवन को भी धरोहरों की सूची में शामिल किया जाएगा। इन धरोहरों को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा।...