मधुबनी, अक्टूबर 13 -- हरलाखी,एक संवाददाता। हुर्राही-पिपरौन गांव के बधार में रविवार की सुबह धान के खेत में एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति सड़ा गला शव मिलने से आस पास के गांव में सनसनी फैल गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव से दुर्गंध आने पर लोगों इसकी जानकारी हुई। शव की स्थिति इतनी खराब थी कि स्थानीय लोग भी शव की पहचान नहीं कर सके। अंदाजा लगाया जा रहा है कि काफी पहले किसी ने हत्या कर शव को धान में फेंक दिया होगा। कई दिनों से शव धान के खेत में सड़ रहा था। जहां शव मिला है वहां जाने का रास्ता आसान नहीं है। खेत से पहले कमला नहर की शाखा है और उसमें पानी भरा है। वहीं खेत के आस पास भी काफी पानी भरा है। जिससे वहां लोगों का आना जाना भी नहीं हो रहा था। इसलिए ग्रामीणों द्वारा यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुछ दिन पहले जब लगातार बारिश हो रही थी उससे पहल...