गोड्डा, जून 16 -- ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल परियोजना के अधीन संचालित हुर्रासी कोयला परियोजना को प्राइवेट कंपनी मोंटे कार्लो को देने को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मसले ने अब तूल पकड़ लिया है और प्रधानमंत्री के स्तर पर हस्तक्षेप कर सीबीआई जांच की मांग की गई है। स्थानीय बुद्धिजीवी मंच और परिवर्तन संस्थान ने आरोप लगाया है कि हुर्रासी जैसे बड़े परियोजना को जिस तरह से मोंटे कार्लो जैसी कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी कंपनी को सौंपा गया, वह सरासर नियमों और योग्यता की अनदेखी है। आरोप है कि मोंटे कार्लो को टेंडर देने में न तो पारदर्शिता बरती गई, न ही कंपनी निर्धारित शर्तों के 50% मापदंडों पर खरी उतरती है। परिवर्तन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने इस मामले को लेकर देश के प्रधानमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री और गोड्डा उपायुक्त को पत...