पलामू, फरवरी 20 -- हुसैनाबाद, प्रतिनिधि। हुसैनाबाद के प्रगतिशील किसान प्रियरंजन सिंह ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के मेदिनीनगर आगमन पर मांग पत्र देकर बताया है कि यहां के किसान पिपरमेंट,पामारोजा, तुलसी, लेमनग्रास, शुगर फ्री काला व लाल धान, मैजिक राईस, शुगर फ्री चावल व आलू, काला आलू, काला व ब्लू गेहूं, मछली पालन, चियां सीड, बीज उत्पादन, गाय पालन, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, जैविक खेती सहित प्रशिक्षण का कार्य बड़े पैमाने पर कर रहे हैं। जो आधुनिक खेती से फसल कम समय व कम लागत में अधिक लाभ देती है। कृषि को उद्योग के रुप में विकसित करने व रोजगार सृजन को को लेकर यहां सरकारी राईस मील, चीनी मील, इथेनॉल प्लांट लगाने व कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना अत्यंत जरुरत है। इन उद्योग के संचालन सुचारु ढंग से चलाने के लिये यहां कच्च...