बरेली, दिसम्बर 8 -- मीरगंज, संवाददाता। हुरहुरी में चोरों ने पंचायत कर्मी के घर में धावा बोला। गेट का ताला तोड़कर चोर घर में घुस गए। परिजन दूसरी मंजिल के कमरों में सो रहे थे। चोर ग्राउंड फ्लोर के कमरे में रखी सेफ और संदूक से 47000 रुपये और लाखों के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले गए। बदमाशों ने दो घरों में चोरी का प्रयास भी किया। हुरहुरी गांव में दिवना रोड किनारे ब्लॉक कार्यालय में अटैच पंचायत कर्मी महावीर गंगवार के घर को रविवार रात में चोरों ने निशाना बनाया। चोर दीवार कूदकर उनके घर में घुसे और पश्चिमी दरवाजे का ताला तोड़ने के बाद बरामदे में लगे जाल के ताले तोड़े। बदमाश सेफ व संदूकों नकदी और जेवर चोरी कर फरार हो गए। महावीर गंगवार परिजनों के साथ दूसरी मंजिल के कमरों में सो रहे थे। परिजन सुबह पांच बजे नीचे आए तो सामान बिखरा पड़ा देखकर उन्हें च...