जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जमशेदपुर। बिरसानगर के हुरलूंग पंचायत में आदिवासी किसानों के खेत में फ्लाइ ऐश गिराने का मामला तूल पकड़ रहा है। बीजेपी नेता अंकित आनंद के नेतृत्व में कई आदिवासी किसान आज जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि उनके खेत मे फ्लाइ एस डालने वाले भू माफिया पर कार्रवाई हो और उन्हें उचित मुआवजा मिले, नहीं तो सभी किसानों ने उपायुक्त कार्यालय में ही खेती करने की चेतावनी दी है। बीजेपी नेता ने कहा मीडिया के माध्यम से यह मामला सभी के संज्ञान मे है, मगर सभी आदिवासी किसानों की जमीन फ्लाइ एस के कारण बंजर हो गईं है, जिस कारण किसान अब उस खेती मे धान नहीं लगा पा रहे हैं। जिस कारण इन सभी को सरकार उचित मुआवजा दे। वहीं किसानों ने कहा कि जमीन बंजर होने के कारण पांच से अधिक एकड़ जमीन बर्बाद हो गई है। सरकार उन्हें ...