जमशेदपुर, नवम्बर 28 -- मासिआ टुसु परब 2025-26 के सफल आयोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक हुरलुंग गांव में गुरुवार को संपन्न हुई। गांव की महिला समिति की संयोजक माइनगरि नंदिनी महतो पुनुरिआर की अध्यक्षता में टुसु पर्व के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में तय किया गया कि 16 दिसंबर, 2025 मंगलवार अगहन संक्रांति (छट‌अ मकर) के दिन कुंवारी कन्याओं के द्वारा टुसु थापना किया जाएगा। इसके पश्चात कुमारी कन्याओं के द्वारा पूरे महीने के 30वें दिन संध्या बेला में अलग-अलग फूल देखकर चुमाने के साथ पांता नाच किया जाएगा। पूरे महीने में कुल 9 दिन के अंतराल में तीन दिन टुसु चुमान के बाद पुरखेनी टुसु गीत गाते हुए पारंपरिक वाद्य यंत्र के साथ जबर पांता किया जाएगा। 14 जनवरी 2026 बुधवार को टुसु बिदाई सह शोभायात्रा दोपहर 12 बजे से हुरलुं, नूतनडीह और लुपुंगडीह गांव होत...