सासाराम, सितम्बर 26 -- डेहरी, एक संवाददाता। सासाराम- तिलौथू पथ पर स्थित हुरका गांव में दो वर्ष पूर्व सड़क बनायी गई। लेकिन, सड़क किनारे नाला निर्माण नहीं कराया गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पचवन विकास मोर्चा की शिकायत पर अब सीएम कार्यालय ने मामले में संज्ञान लिया है और कार्रवाई के लिए पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र जारी किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...