नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली के भोगल इलाके में एक मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की जान चली गई। इस घटना के बाद खबरें आई कि मर्डर के पीछे सांप्रदायिक वजह थी। लेकिन दिल्ली पुलिस ने इस हत्याकांड को पड़ोसियों के बीच निजी विवाद का नतीजा बताया है और सांप्रदायिक दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।क्या थी पूरी घटना? 7 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे, भोगल, जंगपुरा निवासी 42 वर्षीय आसिफ कुरैशी का पड़ोसियों के साथ पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया। दरअसल, पड़ोसी उज्ज्वल ने अपनी स्कूटी आसिफ के घर के सामने खड़ी कर दी थी, जिसका आसिफ ने विरोध किया। बात इतनी बढ़ गई कि उज्ज्वल का भाई गौतम भी वहां आ गया। गुस्से में आकर दोनों भाइयों में से एक ने आसिफ पर धारदार हथियार (पोकर) से हमला कर दिया। ...