नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अगस्त 8 -- दिल्ली के निजामुद्दीन के भोगल इलाके में गुरुवार रात पार्किंग को लेकर हुए विवाद में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की पड़ोस में रहने वाले दो लड़कों ने किसी नुकीले हथियार से वारकर हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी अब सामने आ गया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। स्कूटी पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दोनों आरोपियों ने मृतक आसिफ कुरैशी पर गुरुवार देर रात हुई तीखी बहस के दौरान किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आई थी। पुलिस ने मृतक आसिफ कुरैशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सीसीसीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों लड़के आसिफ को गली में गिराकर उस पर किसी नुकीले हथियार से ताबड़तोड़ वार रहे हैं। इस बीच कु...