मेरठ, मार्च 4 -- मेरठ। लोहिया नगर पुलिस ने हुमायूं नगर में दबिश देकर घर में चल रही तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा है। दो भाइयों की गिरफ्तारी की है। हुमायूं नगर निवासी रमीज और मोइज घर में तमंचे बनाने का काम कर रहे थे। लोहिया नगर पुलिस ने आरोपियों की सोमवार देररात घेराबंदी की। घर पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कई तमंचे और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...