नई दिल्ली, अगस्त 16 -- राजधानी दिल्ली में हुमायूं के मकबरे के नजदीक निजामुद्दीन इलाके में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। गुरुवार दोपहर को दरगाह शरीफ पत्ते शाह में दीवार और छत ढहने से छह लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने दर्ज किया केस दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 290 (निर्माण या मरम्मत में लापरवाही), 125 (मानव जीवन या सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य), और 106 (लापरवाही से मौत का कारण बनाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया और मलबे से लोगों को निकाला गया। पुलिस ने इस घटना की गहन जांच शुरू कर दी है और संबंधित नाग...