नई दिल्ली, अगस्त 21 -- टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली की शादीशुदा जिंदगी में उथल-पुथल अब खुलकर सामने आ गई है। एक्ट्रेस की वकील सना रईस खान ने साफ कहा है कि उनकी शादी अब पूरी तरह से टूट चुकी है और रिश्ते को बचाने का कोई रास्ता नहीं बचा। आइए आपको बताते हैं कि हुनर हाली के पति का नाम क्या है और उनका तलाक क्यों हो रहा है।गंभीर मतभेद बने तलाक की वजह सना रहीस खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए बयान में बताया कि हुनर और उनके पति मयंक गांधी के बीच इतने गंभीर मतभेद हैं कि अब दोनों का एक साथ रह पाना नामुमकिन है। उन्होंने कहा, "शादी इस मुकाम पर आ चुकी है जहां कोई समझौता संभव नहीं है।" यही वजह है कि तलाक की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है। यह भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने छोड़ा 'बिग बॉस 19', तलाक की कार्यवाही के चलते लिया ये फैसलामुश्किल वक्त से गुजर रहीं हुनर...