आजमगढ़, जून 13 -- आजमगढ़। नगर के एक निजी स्कूल में नवोदित प्रतिभाओं के अंदर छिपे हुए हुनर को निखारने के उद्देश्य से आयोजित 15 दिवसीय नाटक एवं नृत्य की प्रस्तुति परक कार्यशाला हुनर कैंप का गुरूवार को समापन किया गया। कार्यशाला में नवोदित प्रतिभाओं ने सभी का मन मोह लिया।सांस्कृतिक कार्यक्त्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई । इसके बाद छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य कोषाधिकारी अनुराग कुमार श्रीवास्तव, चिल्ड्रन कालेज के प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव, जिला पर्यटन संस्कृति परिषद के सचिव रुपेश कुमार गुप्ता,संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव,गौरव मौर्या,हेमंत श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन...