बस्ती, जुलाई 16 -- बस्ती, निज संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बस्ती में तीन दिवसीय कौशल विकास मिशन कार्यक्रम का समापन सोमवार को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों और प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने कौशल का प्रदर्शन किया। इस आयोजन ने कौशल विकास की दिशा में न केवल एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, बल्कि युवाओं को हुनर के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी उपस्थित रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सार्थक अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल हुए। अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं के तैयार किए हुए उत्पादों, डिज़ाइन किए गए परिधान, मेहंदी आर्ट, पेंटिंग और हस्त...