रांची, सितम्बर 2 -- रांची। संस्था हुनर कला आर्ट एंड स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ले डेजायर कॉम्प्लेक्स, सर्कुलर रोड, में विभिन्न कला विधाओं में नि:शुल्क कार्यशाला शुरू हो गई है। इसमें- नृत्य, संगीत, मधुबनी पेंटिग, कला और हस्तशिल्प, फिल्म निर्माण, अभिनय, सॉफ्ट स्किल सभी क्षेत्रों में अनुभवी वरिष्ठ कलाकार प्रशिक्षण दे रहे हैं। संस्था की संस्थापक डॉ मधु मिश्रा ने बताया कि यह कार्यशाला हर कला विधा के लिए अभी जारी रहेगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। सभी पाठ्यक्रमों में पहले दस नामांकन पर दस प्रतिशत छूट दी जा रही है। उम्र की कोई सीमा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...