आगरा, नवम्बर 22 -- ब्राह्मण कल्याण सभा के पदाधिकारी व सदस्य तीर्थ नगरी सोरों में मार्गशीर्ष मेला में मोक्षदा एकादशी के दिन लगने वाली पंचकोसी परिक्रमा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण कर रहे हैं। जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हों। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार के लिए पत्रक भी वितरित कर रहे हैं। उनके अलावा राज्य महिला की आयोग सदस्य रेनू गौड़ भी ग्रामीणों के बीच पहुंची। महिलाओं से संपर्क किया। शनिवार को सोरों के साथ ही ब्राह्मण कल्याण सभा के संस्थापक शरद पांडेय, जयप्रकाश त्रिवेदी, सोमदत्त पाठक, धनदीप दघिर्रा लालू, आशीष भारद्वाज, राधे मोहन झा, अंशुल रामलोटा, माधव उपाध्याय, गगन पंडित, अर्जुन मिश्रा आदि ने क्षेत्र में संपर्क किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...