लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत और बुद्धिमता से दम भरते हुए समाज के सामने एक अलग मिसाल कायम करने वाली हुनरमंद बेटियों को सुरभि कल्चरल ग्रुप द्वारा रवींद्रालय चारबाग में चल रहे लखनऊ पुस्तक मेले में सुरभि कन्या शक्ति सम्मान से अलंकृत किया गया। कवयित्री अर्चना सिंह के संचालन में कवयित्री स्वरा त्रिपाठी, रंगकर्मी / टी वी कलाकार दुआ फातिमा, सिया सिंह, मॉडल अंशिका राय, एनसीसी कैडेट मन्नत अशरफ शेख , तैराक जन्नत अशरफ शेख, चित्रकार इवलीन कौर , गौरैया रक्षक अर्शजोत कौर, कथक नृत्यांगना शिक्षा अग्रवाल, आराध्या दूबे, गनीव सलूजा , अनाया गौतम ,काशवी शर्मा, खुशप्रीत कौर, कृतिका सिंह चौहान समेत 15 होनहार बेटियों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रचनाकार पायल सोनी ने कहा कि विपरीत परिस...