हाथरस, दिसम्बर 21 -- हाथरस। शहर के श्री रामेश्वरदास अग्रवाल कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरूआत हुई। सम्मेलन का विषय था उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास भारत में आजीविका के लिए सम्भावनाऐं और चुनौतियाँ इस सम्मेलन में देश और विदेश के वक्ता और प्रतिभागी सम्मिलित हुए। सरस्वती वन्दना और स्वागतगान से सम्मेलन का आरभ्भ हुआ। इनका संगीत प्रोफेसर मीता कौशल द्वारा दिया गया। मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि प्रोफेसर नरेन्द्र बहादुर सिंह, कुलपति, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता अमित सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर मुकेश भारद्वाज, प्राचार्या डीएस कालेज, सम्मानित अतिथि नलिनी भाटिया, अधिवक्ता यूएसए, प्रोफेसर सुषमा यादव प्राचार्या आरडी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा पद्मनरायण अग्रवाल अध्यक्...